इंडिगो की कनेक्टिंग फ्लाइट से अब दरभंगा से कतर की राजधानी दोहा की उड़ान, जानिये क्या है किराया

दरभंगा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा अगले माह छह जुलाई से शुरू होगी. इस तिथि से भाया हैदराबाद होते हुए अब कतर की राजधानी दोहा तक की हवाई यात्रा की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2021 12:57 PM
an image

दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा अगले माह छह जुलाई से शुरू होगी. इस तिथि से भाया हैदराबाद होते हुए अब कतर की राजधानी दोहा तक की हवाई यात्रा की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

इस प्रकार दुबई के बाद दोहा की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग हवाई यात्रा दरभंगा से शुरू होने जा रही है. इससे मिथिला के लोगों को सहूलियत होगी. इंडिगो की साइट पर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

इच्छुक यात्री 17873 रुपये में वहां तक की यात्रा कर सकते हैं. दरभंगा से उड़ान भड़ने के बाद यात्रियों को हैदराबाद में रूकना पड़ेगा. वहां 13 घंटा 35 मिनट रुकने के बाद यात्री दूसरे विमान से कतर के लिये उड़ान भड़ेंगे.

कुल 19 घंटा 50 मिनट में यात्री के दोहा पहुंचने की जानकारी दी जा रही है. विमान दरभंगा से दोपहर बाद 12.45 बजे हैदराबाद के लिये रवाना होगी. अगले दिन सुबह 06.05 बजे यात्रियों को हमाद इंटरनेश्नल एयरपोर्ट दोहा पर उतरेंगे. देगी.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version