IPL में भोजपुरी कमेंट्री ने बना लिया बड़ा फैन बेस, रवि किशन का ‘लपेट लिहिस’ रिएकश्न हो रहा वायरल
Bhojpuri Commentary In IPL: भोजपुरी कमेंट्री इन दिनों आईपीएल में सभी का ध्यान खींच रही है. आईपीएल के 16 वें संस्करण में पहली बार भोजपुरी भाषा में कमेंट्री की जा रही है. सभी इस नए प्रयोग को खूब पसंद कर रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2023 1:23 PM
Bhojpuri Commentary In IPL: भोजपुरी कमेंट्री इन दिनों आईपीएल में सभी का ध्यान खींच रही है. आईपीएल के 16 वें संस्करण में पहली बार भोजपुरी भाषा में कमेंट्री की जा रही है. सभी इस नए प्रयोग को खूब पसंद कर रहे है. बता दें कि इस सीजन में बीस से अधिक मुकाबले खेले जा चुकें है. यहां हर दिन क्रिकेट के चाहने वालों को रोमांच देखने को मिल रहा है. वहीं, आखिरी ओवर में तो रोमांच दुगुणा हो जाता है. सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में भोजपुरी कमेंट्री का क्रेज देखने को मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
फैंस अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री का मजा ले रहे है. बिहार में भोजपुरी बोलने वाले लोग अपनी मातृभाषा की IPL में हो रही कमेंट्री पर गर्व महसूस कर रहे है. इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान रवि किशन की भोजपुरी कमेंट्री का आनंद लेते नजर आ रहे है. सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि पंजाबी भाषा में भी कमेंट्री सूनकर कोहली हंसते हुए नजर आ रहे है. साथ ही वह भोजपुरी और पंजाबी की कमेंट्री को दोहराते हुए नजर आ रहे है.
विराट कोहली ‘धमाका हुई गवा’, ‘लपेट लिहिस’ और ‘मुंह फोड़बा का’ जैसों मजेदार शब्दों को सुनकर मजा ले रहे है. वहीं, कोहली ने इस पर यह भी कहा है कि अगर थोड़ी भी आपको यह भाषा समझ आती है, तो यह बहुत बढ़िया है. पंजाबी कमेंट्री ‘ऐत्थे जहाज बना दित्था कोहनी ने’ गेंद दा और कुटापा कोहली जैसे शब्द भारतीय क्रिकेट को खूब पसंद आया. मालूम हो कि इस सीजन में कोहली का बल्ला कमाल कर रहा है. इन्होंने तीन मुकाबलों में अर्धशतक लगाया है. वहीं, रवि किशन को भी लोग IPL में देखना पसंद कर रहे हैं.