आईपीएस हर्षवर्धन का परिवार बिहार के सहरसा जिला का रहनेवाला है. पिता की नौकरी मध्यप्रदेश में थी इसलिए वहां शिफ्ट हो गए थे. सिर्फ 26 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना रविवार (1 दिसंबर) की शाम हुई है. उन्होंने बताया कि हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया.
आईपीएस हर्षवर्धन पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे हासन
आईपीएस हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कर्नाटक के हासन जा रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई. जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोट आई है.
Also Read: बिहार के इस SP ने बनाया रिकॉर्ड, नए कानून के तहत देश में सबसे पहले सजा दिलाने वाले बनें
पिता मध्यप्रदेश में हैं उप-मंडल अधिकारी
परिजनों ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकेडमी में अपनी चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी. उन्होंने बताया कि उनके पिता मध्यप्रदेश में उप-मंडल अधिकारी हैं.