IT Raid: ईंट-भट्ठा कारोबारी अफरोज आलम के शाहजंगी स्थित घर पर आयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार दोपहर को दो बजे के करीब पूरी हो गयी. 31 घंटे चली छापेमारी में आयकर विभाग ने तीन करोड़ रुपये व जमीन संबंधी कई कागजातों को जब्त किया है. आयकर सूत्र की मानें, तो उन पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. कारोबारी के पास पायी गयी 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का लेखा-जोखा नहीं है. आयकर विभाग कागजात के आधार पर बेनामी संपत्तियों का आकलन करेगी. अफरोज के पास पांच करोड़ रुपये से अधिक की जमीन व घर है. भागलपुर में कई जमीन है लेकिन जमीन संबंधित उनके पास कोई कागजात ही नहीं थे. वहीं फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी और उनके द्वारा मोबाइल का बैकअप लिया गया है. उनके पास फिजिकल स्टॉक में 25 लाख ईंट फिलहाल बताया गया है. सभी सामान की अनुमानित कीमत लगायी जायेगी. अफरोज पर अब आय छिपाने का मामला भी चलाया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें