‘मार दिया होता तो अच्छा होता, उन लोगों ने मुझे…’, मारपीट की घटना पर पहली बार बोले मनीष कश्यप

बिहार: एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान मनीष कश्यप ने दावा किया कि उनके साथ जो घटना हुई है. वह साजिश थी. जान से मारने की नीयत से उनकी पिटाई की गई थी. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के सिंहासन पर बैठे लोग जब धृतराष्ट्र बन जाते हैं तो दुर्योधन का मनोबल बढ़ जाता है.

By Prashant Tiwari | May 23, 2025 3:29 PM
an image

बिहार के फेमस यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने उनके साथ पिछले दिनों पटना के पीएमसीएच में हुई मारपीट पर पहली बार बोला है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मार दिया होता तो अच्छा होता, लेकिन उन्हें जलील किया गया. उन्हें जिंदा छोड़कर बहुत गलत किया गया. अब वह कफन बांधकर निकलेंगे. 

जान से मारने की नियत से किया गया था हमला: मनीष 

एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान मनीष कश्यप ने दावा किया कि उनके साथ जो घटना हुई है. वह साजिश थी. जान से मारने की नीयत से उनकी पिटाई की गई थी. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के सिंहासन पर बैठे लोग जब धृतराष्ट्र बन जाते हैं तो दुर्योधन का मनोबल बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि वह सोमवार को रक्सौल की एक लड़की के इलाज की पैरवी के लिए पीएमसीएच गए थे. वहां एक महिला डॉक्टर से मेरी बात हुई.

बहन बोलने पर भड़की महिला डॉक्टर

मैंने उन्हें बहन कहकर संबोधित किया तो वह भड़क गईं. उन्होंने बहन ना बोलकर डॉक्टर कहने की नसीहत दी. इसके बाद चंद मिनट के भीतर 100 से ज्यादा लोग वहां इकट्ठा हो गए और सुपरिटेंडेंट के चैंबर के बाहर मेरी पिटाई करने लगे. अगर बिहार पुलिस वहां नहीं होती तो मेरी जान नहीं बचती. मैं पहली बार पुलिस की प्रशंसा कर रहा हूं, लेकिन पुलिस भी किसी के अंडर में काम करती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी से देंगे इस्तीफा 

इस दौरान बीजेपी से इस्तीफा देने के सवाल पर मनीष कश्यप ने कहा कि पिछली बार उनसे गलती हो गई थी. इस बार नहीं होगी. जल्द ही वह अपने लोगों के साथ बैठकर इस बारे में निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि लोग जो कहेंगे, आगे वही करेंगे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 5 जिलों में अगले दो घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version