Bihar Crime: युवती से मिलने के बाद जलेबी विक्रेता ने लगाई फांसी, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

Bihar Crime: भागलपुर जिले के एक लॉज में रहने वाले राजस्थान के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मरने से कुछ देर पहले उससे मिलने के लिए एक युवती लॉज में आई थी. लॉज मालिक से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह युवती शाहकुंड की रहने वाली है.

By Prashant Tiwari | April 24, 2025 5:18 PM
an image

Bihar Crime: भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में जलेबी बेचने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार रात की है. स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही पूलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान का रहने वाला था मृतक 

घटना ललमटिया चौक के समीप स्थित एक निजी लॉज की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजस्थान का निवासी था और उसकी उम्र करीब 25 साल थी. भागलपुर में जलेबी बेचकर वह अपनी आजीविका चला रहा था और मृतक युवक पिछले कुछ समय से इसी लॉज में रह रहा था.

आत्महत्या से पहले मिलने आई थी युवती

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आत्महत्या से पहले एक युवती मृतक से मिलने उसके कमरे में आई थी. कहा जा रहा है कि वह युवती पिछले तीन दिनों में चार बार उससे मिलने लॉज में आ चुकी थी. हालांकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. 

बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शाहकुंड की रहने वाली है युवती 

लॉज मालिक से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह युवती शाहकुंड की रहने वाली है. मामले की जांच में जुटी पुलिस प्रेम प्रसंग की आशंका जता रही है, हालांकि मामले में पुलिस के हाथों अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं लगे हैं. मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है.(यह खबर इंटर्न रानी ठाकुर ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, सरकार से पूछा अब तक क्या किया?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version