
चंद्रमंडीह . चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बसबुटिया मोड़ के समीप रविवार सुबह तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रक ने सड़क पर पूर्व से खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ईंट लदे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. हीं टक्कर लगते ही पूर्व से खड़े ट्रक का चालक ट्रक लेकर मौके से भागने में सफल रहा.इधर, दुर्घटना के बाद घायल खलासी ने मामले की जानकारी डायल 112 टीम को दी. सूचना मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची एवं ट्रक में फंसे चालक के शव को जेसीबी की मदद बाहर निकाला. जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मृत चालक की पहचान शेखपुरा जिला अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर गांव निवासी मृगेंद्र यादव, पिता लालू यादव के रूप में हुई है. जबकि घायल खलासी की पहचान नालंदा जिला अंतर्गत पावापुरी थाना क्षेत्र के महेली गांव निवासी सुधांशु कुमार पिता वीरेंद्र राम के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, ईंट भरा ट्रक राजगीर से देवघर जा रहा था. इसी क्रम में अहले सुबह 3 बजे के करीब बसबुटिया मोड़ पर पहले से खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इधर पुलिस ने मृत चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है