Home बिहार जमुई फंदे से लटका मिला महिला का शव, ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस

फंदे से लटका मिला महिला का शव, ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस

0
फंदे से लटका मिला महिला का शव, ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस

सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरामटिहाना पंचायत के श्याम पैरा गांव में शुक्रवार की सुबह घर से विवाहिता का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि कमरे में फंदे से लटका हुआ शव था. मृतक महिला की पहचान श्याम पैरा निवासी कुंदन कुमार मंडल की पत्नी संगीता देवी (24) के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. स्थिति को देखते हुए जमुई से फ़ारेंसिक टीम भी बुलायी गयी. टीम ने घटनास्थल और शव का गहन मुआयना कर साक्ष्य जुटाये. घटना के बाद मृतक महिला के पति सहित ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गये. झाझा के तेतरियाटांड़ स्थित मायका से माता-पिता सहित अन्य लोगों ने हत्या की आशंका जतायी. संगीता के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं. घटना और गले पर मिले निशान की स्थिति का पुलिस गंभीरता से मुआयना किया. मृतका की मां ने ससुराल वालों पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि रात में दामाद ही तबीयत खराब की बात कहकर बुलाए. सुबह पहुंची तो बेटी का शव मिला और ससुराल वाले फरार थे. ससुराल वालों ने अलमारी और बाइक की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते हैं. संगीता की शादी चार साल पहले कुंदन मंडल से हुई थी. उसे दो साल का बेटा भी है. पति सूरत में रहता है. वह दो दिन पहले ही घर आया था. संगीता भी मायका आने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही यह घटना हो गयी. हालांकि समाचार प्रेषण तक मायके वालों ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं. एफएसएल की टीम द्वारा भी जांच की गई और साक्ष्य जुटाए गए है. हत्या है या आत्महत्या इस पर जांच जारी है. परिजनों ने अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version