
चकाई. रामचंद्रडीह पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि भगवान राय ने पंचायत में सोलर लाइट लगाने में पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं राय ने मुखिया व पंचायत सेवक पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया ने अपने चहेते वार्ड संख्या एक से पंद्रह के बीच से ही कुछ चुनिंदा वार्डों में इस योजना के तहत सोलर लाइट लगवाया. जबकि वार्ड संख्या 1, 2, 3, 8, 13, 14, एवं 15 क़ो छोड़ दिया गया. उक्त योजना के क्रियान्वयन में मुखिया के पक्षपात पूर्ण रवैये को स्पष्ट दर्शाता है. उन्होंने मुखिया और पंचायत सचिव से सभी वार्डों में सामान्य रूप से लाइट लगाने की मांग की है और कहा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वार्ड के लोगों को समान रूप से मिलना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है