Home बिहार जमुई प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर चेताया, कहा-मुहर्रम के दौरान अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर चेताया, कहा-मुहर्रम के दौरान अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

0
प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर चेताया, कहा-मुहर्रम के दौरान अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

– जिला मुख्यालय स्थित सदर थाना परिसर से निकाला गया फ्लैग मार्च जमुई. मुहर्रम त्योहार को लेकर जिला पुलिस के द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान जिले के कई वरीय पदाधिकारी फ्लैग मार्च में शामिल हुए. जिला मुख्यालय स्थित सदर थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न इलाकों में गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने असामाजिक तत्वों को चेताते हुए कहा कि मुहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कहा कि जुलूस के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पाबंदी लगायी गयी है. यदि किसी जुलूस समिति के द्वारा डीजे बजाया जाता है तो उसे जब्त कर डीजे संचालक व झांकी समिति पर भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. मुहर्रम के अवसर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले किसी भी प्रकार के फोटो, वीडियो या रील्स अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी के द्वारा पोस्ट किया जाता है या शेयर भी किया जाता है तब भी उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. विवादास्पद स्थल के नजदीक धार्मिक उन्माद फैलाने वाले टिप्पणी, नारे व हुड़दंग करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. अगर किसी लोगों को किसी प्रकार का कोई अफवाह से संबंधित पोस्ट मिलता है तो उसे शेयर करने से बचे व इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें. पदाधिकारियों ने बताया कि जुलूस के दौरान धारदार हथियार का प्रयोग या उसका प्रदर्शन करना वर्जित है और जिस रूट से जुलूस निकालने से संबंधित लाइसेंस दिया गया है, उसी रूट से जुलूस निकाला जा सकता है. जुलूस के दौरान किसी सरकारी या निजी संपत्ति की तोड़फोड़ कर उसे क्षति पहुंचाने वाले पर भी कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च में जिला पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version