
प्रतिनिधियों को सौंपी गयी मृत, दोहरी प्रविष्टि और स्थानांतरित मतदाताओं की सूची
जमुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री नवीन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं ऑनलाइन अपलोडिंग की अद्यतन स्थिति से सभी को अवगत कराना था. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को अब तक अपलोड हुए व शेष गणना प्रपत्रों की सूची के साथ-साथ मृत, दोहरी प्रविष्टि और स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की मुद्रित सूची भी सौंपी. उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि शेष बचे मतदाताओं की सूची का वे स्वयं सत्यापन करें और संबंधित बीएलओ के माध्यम से पात्र मतदाताओं के प्रपत्रों के संग्रहण में सक्रिय भूमिका निभाएं. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जमुई, अवर निर्वाचन पदाधिकारी समेत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा केशरी, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, राजद जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजकुमार, आरएलजेपी जिलाध्यक्ष रामाधीन पासवान, भाकपा माले के सचिव चंद्रभूषण सिंह और सीपीएम के सचिव नरेश यादव शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है