Home बिहार जमुई भगवान आशुतोष से मांगा मंगल वरदान

भगवान आशुतोष से मांगा मंगल वरदान

0
भगवान आशुतोष से मांगा मंगल वरदान

जमुई. पवित्र मास श्रावण की दूसरी सोमवारी के अवसर पर जिले के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शिव भक्तों के हर-हर महादेव के जयघोष से शिवालय गूंजते रहे. जिले के प्रमुख और ऐतिहासिक शिवालयों में हजारों की संख्या में भक्तों ने आकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना का आशीर्वाद मांगा. शहर के डीएम आवास के समीप स्थित गणेशी शिव मंदिर, एसपी आवास के समीप शिव मंदिर, पंचमंदिर, महाराजगंज स्थित बाबा दु:खहरण शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भी पूजा-अर्चना करने के लिए अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी थी.

मनमहेश मंदिर में भी उमड़े भक्त

जिला मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित सिंगारपुर में मनमहेश मंदिर है. दूसरी सोमवारी के मौके पर इस मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी थी.श्रद्धालु पंडितों से जल को संकल्प कराकर पूजा अर्चना करा रहे थे. आस्था के साथ श्रद्धालु भगवान भोले नाथ की पूजा कर रहे थे. मंदिर परिसर के बाहर पूजन सामाग्री के लिए दुकानें खुली हुई थी. भीड़ के कारण पूजन सामानों की खरीददारी लोग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version