Home बिहार जमुई व्यवसायी की जमीन पर जबरन मंदिर निर्माण का विरोध करने पर मारपीट, तीन घायल

व्यवसायी की जमीन पर जबरन मंदिर निर्माण का विरोध करने पर मारपीट, तीन घायल

0
व्यवसायी की जमीन पर जबरन मंदिर निर्माण का विरोध करने पर मारपीट, तीन घायल

बरहट. थाना क्षेत्र के मोहदली गांव में मंगलवार को मुखिया पति की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि मोहदली पंचायत की मुखिया जितनी देवी के पति फौदारी मांझी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक व्यवसायी की निजी रैयती जमीन पर जबरन मंदिर निर्माण शुरू करवा दिया. विरोध करने पर उन्होंने पीड़ित पक्ष के परिजनों के साथ मारपीट की, इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मटिया गांव निवासी पीड़िता रंजू देवी बरहट थाना में आवेदन देकर आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. रंजू देवी ने बताया कि मोहदली गांव स्थित उनकी पैतृक रैयती जमीन पर जबरन मंदिर निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने पूर्व में न्यायालय के माध्यम से सीओ व थाना को विधिवत नोटिस भी भिजवाया था, बावजूद इसके निर्माण कार्य नहीं रुक सका. मंगलवार को जब मैं अपने परिजन इशू कुमार, आदर्श कुमार और भाई रॉबिन बरनवाल के साथ मौके पर पहुंचीं और निर्माण पर आपत्ति जताई, तो वहां मौजूद मुखिया पति फौदारी मांझी ने अपने सहयोगी संजय चौरसिया, दयानंद चौरसिया व अन्य के साथ मिलकर उनके ऊपर हमला करवा दिया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को प्राथमिक इलाज के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बरहट लाया गया, जहां से इशू कुमार (रिशु) की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, जमुई रेफर कर दिया गया. पीड़िता रंजू देवी ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोका जाये और दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. संजीव कुमार, थानाध्यक्ष, बरहट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version