
सिकंदरा. नगर क्षेत्र के वार्ड 04 स्थित गुलजार मुहल्ला में व्याप्त जलजमाव की गंभीर समस्या को देखते हुए बुधवार को नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. लंबे समय से नाले पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी बाधित थी. बता दें कि मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण इलाके में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. पानी कई घरों में घुस गया, इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर प्रशासन हरकत में आया और नाले पर अतिक्रमण कर वर्षों से दुकान चलाने वालों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. बुधवार की सुबह मुख्य पार्षद रूबी देवी की उपस्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी के नेतृत्व में जेसीबी मशीन लगाकर नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान बुलडोजर की मदद से कई जगहों पर नाले पर बने अस्थायी व स्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नाला की नियमित सफाई के लिए बाधा बन रहे अतिक्रमणों को हटाया जाना बेहद जरूरी है, ताकि नागरिकों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके. इस अभियान में अवर निरीक्षक विवेक कुमार यादव, संतोष कुमार समेत स्थानीय थाना की पुलिस बल की सक्रिय उपस्थिति रही. किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है