Home बिहार जमुई महादलित टोलों में लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया

महादलित टोलों में लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया

0
महादलित टोलों में लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया

गिद्धौर. प्रखंड की कोल्हुआ, सेवा, रतनपुर, पूर्वी गुगुलडीह पंचायत में डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला विशेष विकास शिविर बुधवार को लगाया गया. कार्यक्रम में बीडीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विभाग से जुड़े कर्मियों ने सरकार के जनहित से जुड़ी 22 योजनाओं की जानकारी अनुसूचित जाति जनजाति परिवार के लोगों को दी. इसके साथ ही लोगाें को ऑन स्पॉट योजना से जोड़कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया. बीडीओ सुनील कुमार अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली कनेक्शन, नल जल योजना, आंगनबाड़ी, उज्ज्वला योजना आधार कार्ड सहित जनहित से जुड़ी 22 तरह की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. मौके पर शिविर में प्राप्त दर्जनों आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर उनका ऑन स्पॉट निस्तारण किया गया. इस मौके पर दर्जनों की संख्या में लाभार्थी एवं विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version