
जमुई. जिला स्थित 13 केंद्रों पर बुधवार को सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा ली गयी. सभी केंद्रों को मिलाकर परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 5236 में से 4178 उपस्थित रहे, जबकि 1058 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जानकारी के अनुसार, जिले में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई व 3 अगस्त को एकल पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक लिया जाना है. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार केकेएम कालेज में कुल 600 परीक्षार्थी में से 491 उपस्थित थे जबकि 109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू हाई स्कूल जमुई कुल 552 परीक्षार्थी में से 428 उपस्थित थे, जबकि 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार कुल 550 परीक्षार्थी में से 443 उपस्थित थे जबकि 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, प्लस टू एसएस बालिका हाई स्कूल जमुई कुल 432 परीक्षार्थी में से 343 उपस्थित थे जबकि 89 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, प्लस टू जनता हाई स्कूल सतायन कुल 504 परीक्षार्थी में से 400 उपस्थित थे जबकि 104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, प्लस टू हाई स्कूल खैरा कुल 550 परीक्षार्थी में से 444 उपस्थित थे जबकि 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, प्लस टू परियोजना बालिका हाई स्कूल खैरा कुल 400 परीक्षार्थी में से 327 उपस्थित थे जबकि 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, प्लस टू प्रोजेक्ट कामिनी गर्ल्स हाई स्कूल मलयपुर कुल 300 परीक्षार्थी में से 234 उपस्थित थे जबकि 66 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, एसवाईएम राजकीय हाई स्कूल बरहट कुल 400 परीक्षार्थी में से 318 उपस्थित थे जबकि 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई कुल 300 परीक्षार्थी में से 240 उपस्थित थे जबकि 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, कत्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलयपुर कुल 248 परीक्षार्थी में से 181 उपस्थित थे जबकि 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, मिडिल स्कूल खैरमा कुल 208 परीक्षार्थी में से 169 उपस्थित थे जबकि 39परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर कुल 192 परीक्षार्थी में से 160 उपस्थित थे जबकि 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के अच्छे प्रबंध किये गये थे.
महिला परीक्षार्थी ने मंगलसूत्र उतारने पर जतायी आपत्ति
जमुई. जिले के बरहट प्रखंड स्थित प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर परीक्षा केंद्र पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब महिला परीक्षार्थियों से मंगलसूत्र उतारने को कहा गया. परीक्षा केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट चंद्रभूषण कुमार पांडेय के निर्देश पर जब महिला परीक्षार्थियों को मंगलसूत्र उतारने को कहा गया, तो कई अभ्यर्थी नाराज हो गयी और उन्होंने विरोध जताया. हालांकि, बाद में अधिकारी के समझाने-बुझाने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया और परीक्षार्थियों को बिना मंगलसूत्र के परीक्षा कक्ष में भेजा गया. इस कार्रवाई से परीक्षार्थियों और उनके परिजनों में नाराजगी देखी गयी, लेकिन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार उन्हें इसका पालन करना पड़ा. मजिस्ट्रेट चंद्रभूषण कुमार पांडेय ने स्पष्ट किया कि विभाग के आदेशानुसार परीक्षा में किसी भी प्रकार का धातु युक्त वस्त्र या गहना पहनकर प्रवेश वर्जित है, इसी के तहत मंगलसूत्र भी उतरवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है