Home बिहार जमुई बरमसिया पुल में आयी दरार, आवागमन पूरी तरह बाधित, सैंकड़ों गांवों का शहर से संपर्क कटा

बरमसिया पुल में आयी दरार, आवागमन पूरी तरह बाधित, सैंकड़ों गांवों का शहर से संपर्क कटा

0
बरमसिया पुल में आयी दरार, आवागमन पूरी तरह बाधित, सैंकड़ों गांवों का शहर से संपर्क कटा

झाझा. लगातार बारिश और बाढ़ के कारण झाझा प्रखंड के बरमसिया पुल में शनिवार देर रात दरार आ गयी. यह पुल सैंकड़ों गांवों को शहर से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क पथ था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने रात में ही पुल पर बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी. रविवार सुबह जिला प्रशासन के निर्देश पर पुल के दोनों छोर पर ईंट की पांच फीट ऊंची दीवार खड़ी कर दी गयी, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. लोगों ने बताया कि शनिवार रात को अचानक आयी बाढ़ का पानी पुल के ऊपरी भाग को छूने लगा था. इससे अत्यधिक दबाव के कारण पुल के मध्य भाग में दरार आ गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व बीडीओ सुनील कुमार चांद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग कर दी. जबकि रविवार सुबह बीडीओ सुनील कुमार चांद, प्रभारी अंचलाधिकारी रविकांत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर ईंट की दीवार खड़ी कर दी गयी.

शहर से कटा ग्रामीण इलाका, वैकल्पिक मार्ग ही सहारा

पुल के बंद हो जाने से झाझा, सोनो और चकाई प्रखंड के दर्जनों पंचायतों के ग्रामीणों का संपर्क शहर से कट गया है. लोगों को अब हथिया पुल या सोनो होते हुए लंबा रास्ता तय कर शहर पहुंचना होगा. इससे विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, रोजाना कामकाज करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वर्ष 2005 में बनाया गया था बरमसिया पुल

बताते चलें कि इस पुल का निर्माण वर्ष 2005 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सह बांका सांसद दिवंगत दिग्विजय सिंह उर्फ दादा ने 60 लाख रुपये की लागत से करवाया था. इसके बनने से न केवल छात्रों को स्कूल जाने में सुविधा हुई थी, बल्कि व्यापार, चिकित्सा और अन्य कार्यों के लिए भी यह पुल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था.

बोले स्थानीय विधायक

स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि नदी में आयी बाढ़ के कारण पुल में दरार आ गयी है. आठ जुलाई को ही नये पुल के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया है. बरसात के बाद पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा. पानी के अत्यधिक दबाब के कारण पुल में दरार आ गया. पुल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एहतियातन ईंट की दीवार खड़ी की गईयी है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके.

सुनील कुमार चांद, बीडीओ

इसे लेकर सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा रात में ही बांस लगाकर बैरिकेडिंग कर इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी थी. उनके निर्देशानुसार सुबह ईंट की दीवार खड़ी कर फिलहाल आवागमन पूरी तरह रोक लगा दी गयी है.

संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

कै

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version