Home बिहार जमुई स्टॉप डायरिया अभियान का सीएस ने किया शुभारंभ

स्टॉप डायरिया अभियान का सीएस ने किया शुभारंभ

0
स्टॉप डायरिया अभियान का सीएस ने किया शुभारंभ

जमुई. जिले में डायरिया नियंत्रण व रोकथाम के लिए विशेष स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ शनिवार को सीएस डॉ अमृत किशोर द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया. मौके पर सीएस डॉ किशोर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से होने वाली बीमारियों की रोकथाम करना व समुदाय को ओआरएस व जिंक की महत्ता के बारे में जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी फ्रंटलाईन वर्कर्स में शामिल आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है जो ओआरएस व जिंक के वितरण कार्य में सक्रिय भूमिका निभायेगी. साथ ही घर-घर जाकर आवश्यक जानकारी, बचाव के उपाय व सही उपयोग की विधि की जानकारी लोगों को देने का कार्य करेंगी. उन्होंने इस विशेष अभियान में जिले के सभी नागरिकों से सहयोग करने की अपील की. सीएस डॉ किशोर द्वारा बताया गया कि जिले में ओआरएस 4 लाख 13 हजार 580 पैकेट का वितरण किया जायेगा. 4 लाख 20 हजार 636 जिंक टैबलेट यूनिट का भी वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के 3 लाख 33 हजार 876 बच्चों को ओआरएस तथा जिंक टैबलेट वितरण का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही 4 लाख 23 हजार 906 घरों में जा-जा कर आशा, आंगनबाड़ी सेविका व एएनएम द्वारा ओआरएस व जिंक टैबलेट का वितरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर डीपीएम पवन कुमार, डॉ ताबिज हेयात, अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय, विनय कुमार, मोहित भगत सहित कई स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version