Home बिहार जमुई जब तक सूरज चांद रहेगा, दीपक तेरा नाम रहेगा

जब तक सूरज चांद रहेगा, दीपक तेरा नाम रहेगा

0
जब तक सूरज चांद रहेगा, दीपक तेरा नाम रहेगा

झाझा. प्रखंड क्षेत्र की धमना पंचायत अंतर्गत ऊपरी टोला गांव निवासी बीएसएफ जवान दीपक कुमार रावत की न्यू जलपाईगुड़ी में भारत-बांग्लादेश के सीमा पर बुधवार को हृदयाघात से मौत हो जाने के बाद शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर तिरंगा से लपेटा हुआ उनका गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही हजारों ग्रामीणों ने एक साथ जब तक सूरज चांद रहेगा, दीपक तेरा नाम रहेगा. भारत माता की जय समेत कई गगनभेदी नारे लगाये. पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही पत्नी सविता देवी, पुत्र अभिनव कुमार व आर्यन कुमार, पुत्री श्वेता कुमारी व सोनम कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इस दौरान आसपास के दर्जनों गांव के सैंकड़ों ग्रामीण जवान के घर पहुंच कर जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया. कुछ देर पार्थिव शरीर घर पर रखने के बाद पास के श्मशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में एसएसबी एवं अन्य सैनिक बल के जवान मौजूद थे. दो पुत्र व दो पुत्री के साथ पत्नी दहाड़ मार कर रोते हुए बताया कि अब हमलोग किसके सहारे जियेंगे. पूरे परिवार का भरण-पोषण सिर्फ उन्हीं पर ही था. उनकी मृत्यु हो जाने से जहां बच्चों के परवरिश में कठिनाई होगी, वहीं आगे देखभाल कौन करेगा. पत्नी के विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया. नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, मुखिया प्रतीक शर्मा समेत कई लोगों ने शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया एवं हर कदम पर सहयोग करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version