Home बिहार जमुई विद्यालयों को प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन करने का निर्देश

विद्यालयों को प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन करने का निर्देश

0
विद्यालयों को प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन करने का निर्देश

जमुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा जमुई सीमा कुमारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र लिखकर निर्देश जारी किया. उन्होंने बताया कि आठ जुलाई 2025 तक सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति, विद्यालय शैक्षणिक समिति एवं विद्यालय समिति का गठन करके प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. आगामी नौ व दस जुलाई 2025 को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में समिति के गठन अथवा पुनर्गठन से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की गयी है. इसलिए इसे आवश्यक समझते हुए समय से शैक्षणिक समिति एवं विद्यालय समिति का गठन करें . उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्देश दिया जाता है कि सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति, विद्यालय शैक्षणिक समिति एवं विद्यालय भवन समिति का गठन पुनर्गठन कर कर आठ जुलाई तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा के कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version