
जमुई. जिला व्यवहार न्यायालय में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला विधिज्ञ संघ का मतदान संपन्न कराया गया. इस दौरान 829 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सीताराम सिंह जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. सीताराम सिंह को 380 वोट मिले, जबकि अश्विनी कुमार यादव को 238 मत प्राप्त हुए. सीताराम सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अश्विनी कुमार यादव को 142 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. गौरतलब है कि जिला विधिक की संघ चुनाव को लेकर कुल 54 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रारंभ किया गया, तथा दोपहर 2:30 बजे तक मतदान का कार्य संपन्न कराया गया. दोपहर बाद 3:30 बजे से मतों की गणना की जा रही है. समाचार संप्रेषण तक अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के मतों की गणना संपन्न कर ली गयी थी. जबकि सहायक सचिव, कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य पदों के लिए मतों की गणना जारी थी. सीताराम सिंह और अश्वनी कुमार यादव के अलावा अध्यक्ष पद के लिए मनोज सिंह (प्रथम) को 42, मटुकधारी शर्मा को 11 मत प्राप्त हुए. जबकि 7 वोट रद्द भी किये गये. महासचिव पद पर अमित कुमार दूसरी बार काबिज हुए, उन्हें 540 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर विपिन कुमार सिन्हा को 289 मत प्राप्त हुए, जबकि 10 मत रद्द कराये गये. कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार सिंह काबिज हुए. जिन्हें 224 मत प्राप्त हुए. दूसरे नंबर पर राजेश कुमार (तृतीय) रहे, जिन्हें 161 वोट प्राप्त हुए. कृष्णनंदन सिंह को 134 मत प्राप्त हुए. वेणु मंडल को 109 तथा नंदकिशोर शर्मा को 112 मत प्राप्त हुए. बताते चलें कि विधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर व्यापक तैयारियां की गयी थी. इसे लेकर कुल चार मतदान केंद्र बनाये गये थे. साथ ही मतगणना के लिए कुल आठ टेबल लगाये गये थे. समाचार संप्रेषण तक शेष पदों के लिए मतों की गणना जारी थी. मतदान की पूरी प्रक्रिया चुनाव पदाधिकारी सज्जन कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है