
अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में बीते रविवार देर रात ताजिया मिलन के दौरान अलीगंज अखाड़ा और लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा अखाड़ा के बीच मारपीट व रोडेबाजी की घटना हो गई. जानकारी के अनुसार ताजिया मिलन समारोह चल रहा था इसी दौरान झड़प हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गये. इसकी सूचना मिलते ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह, संजय कुमार सहित स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया. पुलिस को हालात संभालने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. बाद में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर ताजिया जुलूस को अलग-अलग रास्तों से रवाना किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार दरखा गांव के कुछ युवकों और अलीगंज के युवकों के बीच पहले से ही कहासुनी की स्थिति बनी हुई थी. ताजिया मिलन के समय वही पुराना विवाद तूल पकड़ लिया और देखते-ही-देखते दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई. दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, जिससे कई लोग घायल हो गये. अलीगंज के लोगों ने बताया कि हमलोग मुख्य बाजार में अपने अखाड़े में करतब दिखा रहे थे, तभी दरखा गांव के कुछ युवक हमारे अखाड़े में घुस आया और हमला कर दिया. इसके विरोध में अलीगंज के युवकों ने प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार, ताजिया जुलूस के लाइसेंस के मुताबिक पहले सुंदरबाद, फिर दरखा और अंत में अलीगंज का ताजिया चौक पर पहुंचता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दरखा गांव के लोग हर वर्ष मुहर्रम में विवाद खड़ा कर देते हैं. हालांकि सोमवार को दोनों गांवों के बीच आपसी सहमति बनी और यह तय किया गया कि भविष्य में अगर कोई युवक झगड़ा करता है, तो उसे सीधे पुलिस को सौंप दिया जायेगा. अब तक किसी पक्ष की ओर से थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है. इधर, रविवार को इंचौड़ गांव में ताजिया विसर्जन के दौरान भी मारपीट की एक अलग घटना सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय प्रशासन लगातार क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है