Home बिहार जमुई स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से चार वर्षीय बच्ची की मौत

स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से चार वर्षीय बच्ची की मौत

0
स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से चार वर्षीय बच्ची की मौत

खैरा. थाना क्षेत्र के भिमाईन पंचायत अंतर्गत किऊल नदी के चंद्रशैली घाट पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. स्नान करने के दौरान गहरे गड्ढे में डूब जाने से बच्ची की मौत हो गयी. मृतका चंद्रशैली महादलित टोला निवासी सुलेंद्र मांझी की पुत्री प्रीति है. जानकारी के अनुसार प्रीति अपनी मां रानी देवी के साथ किऊल नदी स्नान करने गयी थी. स्नान के दौरान रानी देवी अन्य बच्चों के कपड़े धो रही थीं, तभी प्रीति नदी के तेज बहाव में बह गयी, जब तक कोई कुछ समझ पाता, बच्ची पानी में डूब चुकी थी. स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नदी से बाहर निकाला. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बच्ची दो भाई और एक बहन में सबसे छोटी थी. घटना की जानकारी मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. गांव में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version