Home बिहार जमुई पुण्यतिथि पर याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी शिवेंद्र शरण सिंह

पुण्यतिथि पर याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी शिवेंद्र शरण सिंह

0
पुण्यतिथि पर याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी शिवेंद्र शरण सिंह

जमुई. विकास समिति संस्था के संस्थापक सह स्वतंत्रता सेनानी स्व शिवेंद्र शरण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनकी आत्मा की शांति को लेकर भगवान से प्रार्थना की. उपस्थित लोगों ने समाजहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों याद करते हुए कहा कि शिवेंद्र बाबू समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति थे. स्वतंत्रता आंदोलन में भी इन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. इसके बाद जीवन भर सामाजिक उत्थान में लगे रहे. समाज हित में इनके द्वारा किया गया कार्य सदैव याद रखा जायेगा. मौके पर स्वामी आत्मस्वरूपानंद, परिवार विकास के संस्थापक भवानंद, विकास समिति के मंत्री महावीर पंड़ित, अधिवक्ता सकलदेव यादव, शिक्षक अरूण सिन्हा, रोबिन सिन्हा, लीला देवी, नीलम सिंह, सावित्री देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version