Home बिहार जमुई सेवानिवृत्त शिक्षक के घर लूटकांड की जांच में जुटी एफएसएल टीम, दरवाजे व गोदरेज से लिया सैंपल

सेवानिवृत्त शिक्षक के घर लूटकांड की जांच में जुटी एफएसएल टीम, दरवाजे व गोदरेज से लिया सैंपल

0
सेवानिवृत्त शिक्षक के घर लूटकांड की जांच में जुटी एफएसएल टीम, दरवाजे व गोदरेज से लिया सैंपल

सरौन. चकाई थाना क्षेत्र के सहाना कॉलोनी गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक भीमलाल बरनवाल के घर हुई लूटकांड की जांच अब तेज हो गयी है. फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कई अहम साक्ष्य जुटाए. एफएसएल की टीम ने चकाई इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में घर के भीतर दरवाजे, गोदरेज और अन्य स्थानों से फिंगरप्रिंट समेत अन्य फॉरेंसिक सैंपल एकत्रित किये. इसके अलावा टीम ने पीड़ित परिजनों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली.

सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान की कोशिश

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम द्वारा लिये गये सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद जांच में और गति आयेगी. गौरतलब है कि बीते मंगलवार की रात कुछ अज्ञात नकाबपोश लुटेरे सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में घुसे थे और हथियार के बल पर परिवार को डरा-धमकाकर नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गये थे.

लूट की घटना से इलाके में दहशत

इस लूटकांड के बाद सहाना कॉलोनी समेत पूरे चकाई क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने और त्वरित कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस प्रशासन का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version