Home बिहार जमुई पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश

पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश

0
पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश

गिद्धौर. साइकिल यात्रा एक विचार मंच ने अपने रविवारीय यात्रा के क्रम में गिद्धौर टाउन हॉल के समीप पौधरोपण कर क्षेत्र के लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इसके उपरांत जैव विविधता विषय पर संवाद, चित्रकला, निबंध और क्विज आयोजित कर प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पौधा व प्रमाण पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत किया. सदस्यों ने प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विचार मंच के सदस्य शैलेश भारद्वाज, कुणाल सिंह, विवेक कुमार आदि ने संयुक्त रुप से बताया कि बच्चों को प्रकृति, पर्यावरण और जैव विविधता की महत्ता से अवगत कराने के दृष्टिकोण से ग्रीन ओलंपियाड कार्य्रकम की शुरुआत की गयी. सदस्यों ने बताया कि ग्रीन ओलंपियाड से जुड़े प्रतिभागी युवाओं को जिला स्तर पर समारोह आयोजित कर पर्यावरण की दिशा में महती भूमिका अदा करने पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. मौके पर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह, अभिषेक कुमार झा, विकास रंजन, हर्ष सिन्हा, गोलू कुमार, राकेश कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version