Home बिहार जमुई सैंकड़ों ग्रामीण बोल-बम के लिए हुए रवाना

सैंकड़ों ग्रामीण बोल-बम के लिए हुए रवाना

0
सैंकड़ों ग्रामीण बोल-बम के लिए हुए रवाना

झाझा . शहर के भलुआ वार्ड नंबर 8 के सैंकड़ों ग्रामीण वार्ड पार्षद आकांक्षा किरण की देखरेख में पूर्व वार्ड पार्षद कालीकांत साह की अगुवाई में रविवार को देवघर के लिए रवाना हुए. इस दौरान वार्ड पार्षद आकांक्षा किरण ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा साह ने उपस्थित ग्रामीणों को श्रावणी मेला का हार्दिक बधाई देते हुए बोल बम के नारे के साथ विदा किया. आकांक्षा किरण ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भलुआ, चरघरा से सैंकड़ों श्रद्धालु की टोली सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. ये सभी उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर झारखंड स्थित देवघर मंदिर जाएंगे और भोले बाबा को जल अर्पित करेंगे. आकांक्षा किरण ने बताया कि इससे न सिर्फ सामाजिक समरसता आती है, बल्कि श्रावण मास में भोला बाबा का जलाभिषेक करने से कई तरह का पुण्य भी मिलता है. मौके पर मिथुन कुमार, संजय कुमार, श्रवण साह,चंदन कुमार, श्याम कुमार साह, राकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version