Home बिहार जमुई सोनपे में जॉब कैंप 12 जुलाई को

सोनपे में जॉब कैंप 12 जुलाई को

0
सोनपे में जॉब कैंप 12 जुलाई को

जमुई. जिला नियोजनालय के तत्वावधान में श्रम संसाधन विभाग द्वारा 12 जुलाई को संयुक्त श्रम भवन, सोनपे में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब कैंप का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को पत्र भेज कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया है ताकि अधिक-से-अधिक युवक इस अवसर का लाभ उठा सकें. उन्होंने बताया कि कैंप का समय प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक रहेगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित हो, साथ ही एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इसका भरपूर लाभ उठायें और अपने रोजगार का मार्ग प्रशस्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version