‘माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’, विधायक श्रेयसी सिंह ने जमुई पथराव घटना पर दी कड़ी चेतावनी

Bihar News: जमुई के बालियोंडीह में हिंदू संगठन के लोगों पर हुए पथराव पर विधायक श्रेयसी सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "चुनाव के समय माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा" और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.

By Abhinandan Pandey | February 18, 2025 10:02 AM
an image

Bihar News: बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बालियोंडीह में रविवार को हिंदू संगठन के सदस्यों पर हुए पथराव की घटना को लेकर विधायक श्रेयसी सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इसे भावनात्मक रूप से दुखद घटना बताते हुए कहा कि यह हमला उस समय हुआ जब लोग हनुमान चालीसा पाठ और खिचड़ी प्रसाद वितरण के बाद शांतिपूर्वक लौट रहे थे.

इस हमले में नगर परिषद उपाध्यक्ष नीतीश कुमार साव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज पटना में जारी है. घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 41 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

चुनावी माहौल को खराब करने की साजिश

विधायक श्रेयसी सिंह ने इस घटना को चुनावी माहौल को खराब करने की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों से सभी समुदाय और धर्म के लोग यहां शांति से रह रहे थे, लेकिन चुनावी समय में ऐसी घटनाओं का उद्देश्य माहौल को खराब करना है. उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read: बिहार के भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी

प्रशासन की तत्परता की सराहना

विधायक ने जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि जांच के बाद इस घटना के पीछे की साजिश सामने आएगी. उन्होंने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताया, जो पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में काफिले पर पथराव करके कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना ने एक बार फिर चुनावी माहौल में अशांति फैलाने की कोशिश को उजागर किया है, और अब प्रशासन इस मामले की गहरी जांच कर सभी दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version