
जमुई. 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पर्यावरण भारती द्वारा एकलव्य कॉलेज मोड़ के समीप बोधवन तालाब परिसर में पाइन ट्री, गुलाब, अरहुल, स्नैक प्लांट, शमी, कड़ी पत्ता और लेमन ग्रास सहित कुल 13 पौधे लगाए गए. पौधारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरण भारती के जिला संयोजक महेंद्र कुमार बर्णवाल ने किया. कार्यक्रम में संस्थापक राम बिलास शांडिल्य ने कहा कि पर्यावरण भारती 2008 से ही महापुरुषों की जयंती पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और उनके स्मरण का कार्य कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सावन के इस माह में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाएं, चाहे छत के गमले में ही क्यों न हो. इस अवसर पर नेल्सन मंडेला के जीवन, संघर्ष और उनके विचारों को भी स्मरण किया गया. कार्यक्रम में अयांश प्रियम, अंशु कुमारी, मानसी कुमारी, आरूषि कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी सहित कई लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है