
चंद्रमंडीह . भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को चकाई प्रखंड के पाटजोरी गांव के रामनवमी अखाड़ा के समीप मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पाटजोरी निवासी सह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता पलटन पासवान के नेतृत्व में अंतू पासवान, अरविंद पासवान, तीरथ पासवान, सिकंदर पासवान, नीरज पांडेय, धर्मेंद्र पासवान, अमर पासवान, संदीप पांडेय, मुकेश पासवान, बिपिन पासवान, ध्रुव चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्या ग्रहण की. मौके पर भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार ने सभी लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री पोद्दार ने कहा कि भाजपा आज 45 वर्ष पूरी कर चुका है. यह विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. आज भाजपा के 18 करोड़ से भी अधिक सक्रिय कार्यकर्ता हैं. ऐसे में भाजपा का सदस्य होना ही अपने आप में गर्व का विषय है. वहीं मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि युवाओं का साथ आने से पार्टी और मजबूत होगी. हम सभी राष्ट्र निर्माण करने वाली पार्टी के साथ हैं. यही कारण है कि भाजपा जैसी पार्टी के हाथ में सत्ता सौंपकर देशवासी चैन की नींद ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है