
गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र की पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 और 12 में बारिश के बाद जलजमाव ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. नालियों की साफ-सफाई नहीं होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में गलियों और सड़कों पर पानी भर गया है. हालात ऐसे हैं कि घरों तक पानी पहुंच रहा है, जिससे वार्डवासियों के बीच संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है. बारिश के इस मौसम में जलजमाव के कारण मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद आज तक इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता से नाराज वार्डवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. वार्ड संख्या 4 के निवासी विजय कुमार ने बताया कि बरसात में नालियों की सफाई नहीं होती है, इस कारण बारिश का पानी गलियों से होकर बहता है और घरों में घुसने लगता है. वहीं वार्ड संख्या 12 की सीमा देवी ने कहा कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमार पड़ने लगे हैं. इस संबंध में पंचायत सचिव दीपक कुमार से पूछे जाने पर बताया कि इसे लेकर जल्द ही योजना बनाकर समाधान कराया जायेगा. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द जलजमाव की समस्या से निजात दिलाई जाए, ताकि संक्रमण और मौसमी बीमारियों से लोगों की रक्षा हो सके. >
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है