
सरौन. चकाई बाजार निवासी प्रियंका कुमारी ने मई 2025 के फाइनल सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. जिससे उसके परिजन सहित स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. प्रियंका चकाई बाजार निवासी नरेश कुमार वर्णवाल एवं अनीता देवी की सुपुत्री है. चकाई बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चला रहे पिता नरेश कुमार वर्णवाल ने बताया कि प्रियंका ने कठिन परिश्रम, अनुशासन व निरंतर संघर्ष के बल पर यह सफलता प्राप्त की है. प्रियंका की उपलब्धि से परिवार में हर्ष का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है