
चंद्रमंडीह . मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के विरोध में सोमवार को इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड इकाई चकाई की ओर से आक्रोश मार्च निकला गया. इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य परिषद सदस्य राहुल यादव, प्रदीप मंडल एवं संजय कुमार राय ने मार्च का नेतृत्व किया. आक्रोश मार्च भाकपा माले कार्यालय चकाई से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए चकाई मुख्य चौक तक पहुंची. इसके बाद सभा की गयी, जिसकी अध्यक्षता संजय कुमार राय ने की. राहुल कुमार यादव ने कहा कि मतदाता सूची का इस विशेष सघन पुनरीक्षण से मताधिकार का हनन है. भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण गरीबों को वोट से वंचित करने की एक बड़ी साजिश है. अब हर मतदाता पर शक करके ऐसे कागज मांगे जा रहे हैं जो आज भी करोड़ों भारतीयों के पास नहीं हैं. युवा नेता प्रदीप मंडल ने कहा कि सरकार जनहित के मुद्दे से जनता का ध्यान भटका रही है. कार्यक्रम में किशुन हांसदा, परमेश्वर यादव, आकाश मंडल, प्रदीप राय, सुमन टुडू, मदन हांसदा, मुस्तकीम अंसारी, गणेश हांसदा, अजीम अंसारी, रूपन साह, खुर्शीद अंसारी, धर्मेंद्र धर्मन समेत दर्जनों इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है