
झाझा. रेलवे रिहायशी इलाका में अवस्थित गायत्री ज्ञान मंदिर प्रांगण में रविवार को प्रखर राष्ट्रवादी, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के समर्थक श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह पर स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा क्विज का आयोजन क्लब अध्यक्ष हरिनंदन प्रजापति की अगुवाई में की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ एबीवीपी छात्र नेता सूरज वर्णवाल, रूपेश भारती, द मिशन संचालक शिव कुमार पांडेय, योग शिक्षक धर्मेंद्र कुमार तथा क्लब अध्यक्ष हरिनंदन प्रजापति ने श्रद्धेय डॉ मुखर्जी की तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. आयोजकों ने बताया कि क्विज में प्रथम स्थान द्वारपहड़ी गांव के प्रमुख कुमार, द्वितीय स्थान लखनकयारी के सौरभ कुमार तथा तृतीय स्थान बरमसिया के रिया कुमारी ने प्राप्त किया. प्रतिभागी को मेडल, पेन,पैड़ और अन्य पाठ्य सामग्री से सम्मानित किया गया. मौके पर छात्र नेता सूरज वर्णवाल, रूपेश भारती, शिव कुमार पांडेय, योग शिक्षक धर्मेंद्र कुमार आदि ने सम्मिलित रूप से कहा कि छात्र जीवन मनुष्य का सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है. मौके पर अभाविप नगर मंत्री नीतिश केशरी, क्लब के वालंटियर प्रिंस कुमार, अंशिका कुमारी, श्रेया कुमारी, सौरव कुमार, सत्यम पांडेय, निशा कुमारी, रवीना कुमारी, विपिन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है