Home बिहार जमुई बच्चों की तस्करी रोकने शुरू किया छापेमारी अभियान

बच्चों की तस्करी रोकने शुरू किया छापेमारी अभियान

0
बच्चों की तस्करी रोकने शुरू किया छापेमारी अभियान

विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस के तहत पखवारा का हुआ आयोजन

गिद्धौर. जिले की स्वयं सेवी संस्था ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट जमुई ने जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन परियोजना के राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गयी है. इसके तहत जिले के दानापुर डिवीजन अंतर्गत जमुई एवं झाझा रेलवे स्टेशन में भारतीय रेलवे के द्वारा 15 दिवसीय विश्व मानव दुर्व्यवहार विरोध दिवस मनाये जाने के उपलक्ष्य में आरपीएफ के साथ मिलकर छापेमारी अभियान प्रारंभ किया है. बताते चलें कि इन दिनों रेल मार्ग से बच्चों के तस्करी की घटनाएं काफी देखी जा रही है, ऐसे में भारतीय रेलवे बोर्ड ने 15 से 30 जुलाई तक देश के सभी जोन एवं रेल डिवीजन के मुख्य रेलवे स्टेशनों में सघन छापेमारी अभियान चलाने को लेकर विभाग स्तर पर निर्देशित किया है. इसी कड़ी में ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट संस्था द्वारा रेलवे के साथ मिलकर इस अभियान में शामिल हो छापेमारी एवं जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत जमुई एवं झाझा से की है, वहीं आगामी 30 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में जमुई, गिद्धौर झाझा एवं सिमुलतल्ला रेलवे स्टेशनों को टारगेट किया गया है. इस मौके पर संस्था के सचिव सुनील कुमार मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक कौशल पांडेय, फील्ड वर्कर रंजीत पांडेय, नागमणि एवं विवेक कुमार के अलावे दर्जनों लोग इस कार्यक्रम में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version