Home बिहार जमुई अजजा वर्ग के विकास के लिए हो ठोस प्रयास : डॉ आशा लकड़ा

अजजा वर्ग के विकास के लिए हो ठोस प्रयास : डॉ आशा लकड़ा

0
अजजा वर्ग के विकास के लिए हो ठोस प्रयास : डॉ आशा लकड़ा

जमुई. अनुसूचित जनजाति वर्ग के समग्र विकास एवं कल्याण के लिए जिले में कई बेहतर कार्य किए गए हैं, लेकिन इन्हें और प्रभावी व सशक्त तरीके से लागू करने की आवश्यकता है ताकि अनुसूचित जनजाति समाज का सर्वांगीण उत्थान सुनिश्चित हो सके. उक्त बातें राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिले में अनुसूचित जनजाति समुदाय के कल्याण एवं विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग की समस्याओं के समाधान में तत्परता बरती जाये और योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो. जनजातीय छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा में सहभागिता बढ़ाने, कौशल विकास पर बल देने तथा पारंपरिक आजीविका को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही. बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में अनुसूचित जनजाति समुदाय की बेहतरी के लिए किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी गयी. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास एवं सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की प्रगति से उन्हें अवगत कराया गया. बैठक में जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version