Home बिहार जमुई एक घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा सदर अस्पताल, जिम्मेवार बने रहे लापरवाह

एक घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा सदर अस्पताल, जिम्मेवार बने रहे लापरवाह

0
एक घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा सदर अस्पताल, जिम्मेवार बने रहे लापरवाह

जमुई. सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बेपटरी होती जा रही है. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा अक्सर मरीज और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला शुक्रवार की शाम का है जब पूरा अस्पताल परिसर एक घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा. हैरत की बात तो यह है कि जानकारी के बावजूद जिम्मेवार लापरवाह बने रहे. एक घंटे तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष जनरल वार्ड प्रसव कच्छ सहित पूरा अस्पताल घनघोर अंधेरे में डूबा रहा, जिस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही निगरानी की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दो पदाधिकारियों के मेडिकल जांच के लिए जब सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें भी अंधेरे के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडे द्वारा बताया गया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से मेन स्विच में गड़बड़ी आ जाने के कारण बिजली सप्लाई अस्पताल में बाधित रही. सूचना मिलते हैं इसे अविलंब दुरुस्त करवाया गया और पुन: बिजली व्यवस्था बहाल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version