Home बिहार जमुई वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम को जमीनी स्तर तक पहुंचाएं

वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम को जमीनी स्तर तक पहुंचाएं

0
वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम को जमीनी स्तर तक पहुंचाएं

जमुई. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अहम बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार व मीडिया प्रभाग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार ने की. वीसी में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक जिला स्तरीय मीडिया व स्वीप नोडल पदाधिकारियों के साथ संवाद किया गया. बैठक में मीडिया संचार तंत्र को और सशक्त बनाने, सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग तथा वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम को जमीनी स्तर तक पहुंचाने पर जोर दिया गया.

13 व 14 जून को बिहार दौरे पर हैं आयोग के अधिकारी

सचिव संतोष कुमार ने बताया कि आयोग के अधिकारी 13 व 14 जून के मध्य बिहार भ्रमण पर हैं और इसका उद्देश्य चुनावी तैयारियों की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन करना है. उन्होंने निर्देश दिया कि जिला स्वीप प्लान को प्रभावी तरीके से लागू किया जाये, ताकि मतदाता जागरूकता में इजाफा हो और वोटिंग प्रतिशत में सुधार हो.

स्थानीय संचार माध्यमों की भूमिका अहम

मीडिया प्रभाग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय मीडिया व सोशल मीडिया की भूमिका चुनाव में अत्यंत महत्वपूर्ण है. मतदाताओं तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाने में इन माध्यमों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिये.

बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद

वीसी के दौरान एआरओ सह उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरूद हक, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version