Home बिहार जमुई एचएम की मनमानी के खिलाफ शिक्षकों का फूटा गुस्सा

एचएम की मनमानी के खिलाफ शिक्षकों का फूटा गुस्सा

0
एचएम की मनमानी के खिलाफ शिक्षकों का फूटा गुस्सा

जमुई. चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय, कहरडीह में एचएम की मनमानी के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को वित्तरहित शिक्षकों ने एक बैठक कर एचएम सुनील कुमार सिंह के खिलाफ डीईओ को ज्ञापन सौंपा और अपनी पीड़ा व्यक्त की. बैठक की अध्यक्षता शिक्षक कामेश्वर चौधरी ने की. इसमें शिक्षकों ने आरोप लगाया कि एचएम की मनमानी के कारण विगत 9 माह से अनुदान का वितरण नहीं हुआ है, जिससे शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वरिष्ठ शिक्षक प्रभात कुमार जमुआर ने आरोप लगाया कि एचएम कुछ चहेते शिक्षकों के साथ मिलकर अन्य शिक्षकों के साथ भेदभाव करते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एचएम ने अपने बेटे और दो पुतोहुओं को गैरकानूनी ढंग से शिक्षक के पद पर बहाल कर दिया है. शिक्षकों ने बताया कि मानसिक प्रताड़ना का माहौल बनाकर विद्यालय के वातावरण को दूषित किया जा रहा है. सभी शिक्षकों ने एक स्वर में डीईओ से मांग की कि जल्द से जल्द अनुदान वितरण कराया जाये, जिससे शिक्षकों के चेहरों पर मुस्कान लौट सके. वरीय शिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने बैठक में एकजुटता दिखाने के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया. बैठक में ऋषिकेश जमुआर, करीम अंसारी, शिवशंकर सिन्हा समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version