Home बिहार जमुई शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी

शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी

0
शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी

झाझा. शहर के रूपा सेवा सदन परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन डॉ अभय कुमार सिंह के निर्देश पर किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ अभय सिंह व डॉ रूपा सिंह ने संयुक्त रुप से किया. उक्त जांच शिविर में विशेष कर हड्डी व कैल्शियम से संबंधित जांच की गयी. उक्त जांच को लेकर डॉ अभय सिंह ने बताया कि बढ़ते उमर को ध्यान में रखते हुए इस तरह की जांच की सख्त जरूरत है. इस तरह के जांच के होने से शरीर में कैल्शियम की स्थिति का पता चलता है. साथ ही इसी से संबंधित विटामिन डी3 जांच भी है. डॉ अभय सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में रूप सेवा सदन में इस तरह का जांच का आयोजन किया जाता रहा है. ताकि क्षेत्र के लोगों को इस जांच की सुविधा मिल सके. मौके पर असलम भाई, मंडल जी, दिलीप सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version