
जमुई. आठ मई को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत गुरुवार की देर शाम इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान गिधौर थाना के बनझुलिया गांव निवासी 68 वर्षीय बेनी पासवान के रूप में हुई है. शुक्रवार को परिजन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. परिजनों ने बताया कि आठ मई को बेनी पासवान अपने घर से कुछ काम के लिए गिधौर बाजार जा रहा था. गिद्धौर बाजार के पास मालवाहक वाहन के धक्के से वह घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद परिजन बेनी पासवान को घर ले गये थे. अचानक गुरुवार की देर शाम उनकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी. बेनी पासवान की मौत से पूरा परिवार में मातम छाया हुआ है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है