
सोनो. मुहर्रम को लेकर बटिया थाना में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार, झाझा पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार, एसआई दिलीप कुमार, एसआई रामप्रकाश राम, देवकृषण कुमार के अलावे क्षेत्र के गणमान्य और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. एसडीपीओ ने कहा कि ताजिया जुलूस में डीजे नहीं बजाया जाएगा. साथ ही जुलूस में धारदार व अन्य घातक हथियार के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा. उन्होंने कहा कि मुहर्रम को शांति व सौहाद्र के साथ मनाएं. सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर रहेगी. अफवाह पर ध्यान न देकर प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन करें. ताजिया जुलूस तय रूट पर ही निकाला जाय. उन्होंने कहा कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी साथ ही जुलूस के दौरान उपद्रवियों पर भी हमारी नजर रहेगी. बैठक में राकेश कुमार सिंह, रंजीत यादव, कुंदन यादव, सुनील रविदास, मुमताज मियां, विजय यादव, महेंद्र यादव, मो अफरुद्दीन अंसारी, मो अलाउद्दीन अंसारी, मो उस्मान अंसारी, मो सुभानी, मो मजहर, मो इस्लाम, मो मुनीर, मो एहसान, रामदेव साह, मो इसरेल, मो फारुख सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है