
गिद्धौर. प्रखंड की पतसंडा पंचायत के पूर्व मुखिया कला देवी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके परिजनों व चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके पुत्र पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पिंकु साव, पुत्रवधु सह वर्तमान पतसंडा मुखिया ललिता देवी ने कहा कि उनके पंचायत से जुड़े विकास कार्य के जो सपना उन्होंने देखा था वो हम लोगो द्वारा पुरा करने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर पुत्र रंजन कुमार साव, सोनी कुमारी, गोपाल साव, समाजसेवी महेश रावत, शंकर यादव, अजीत ठाकुर, शंभू यादव, शंभू स्वर्णकार, नवल सिंह, मयंक मधुकर, शुभम कुमार, संजना कुमारी, सत्यम कुमार, अनुराग कुमार, आर्यन कुमार, सुबोध केशरी, आलम खान, भोली सिंह, राहुल कुमार सहित कई बुद्धिजीवी समाजसेवी इस श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है