
खैरा . अमारी पंचायत के मंडल टोला बरियारपुर में नल जल योजना पूरी तरह से ठप है. पिछले दो माह से जलापूर्ति बाधित है. ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी संकट झेलना पड़ रहा है. लोग चापाकल या दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं. वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य सितावी मंडल ने बताया कि नल जल योजना की खराबी की सूचना कई बार संबंधित विभाग को दी गयी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यह समस्या नई नहीं है. पिछले साल भी इसी तरह टंकी बंद हो गई थी, तब भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. स्थानीय महिलाएं नीलम देवी, किरण देवी, आरती देवी, कंचन देवी, रेखा देवी और पुतुल देवी ने बताया कि पानी नहीं रहने से न केवल पीने में दिक्कत होती है, बल्कि स्नान व घरेलू कामों में भी परेशानी हो रही है. बच्चों को साफ-सफाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार लाखों रुपए खर्च कर नल जल योजना तो शुरू कर देती है, लेकिन बाद में विभाग उसकी देखरेख नहीं करता. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नल जल योजना को दुरुस्त कर नियमित जलापूर्ति बहाल की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है