Home बिहार जमुई मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण

0
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण

सोनो. प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा गुरुवार को की गयी. प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई इस समीक्षा बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों के साथ उपसमाहर्ता (भूमि सुधार) सुजीत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरुल और सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक सूरज कुमार शामिल हुए. समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक लगभग 85 प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है. कार्य समीक्षा में तीन बीएलओ की लापरवाही सामने आयी. बूथ संख्या 28 के हेतो मांझी, बूथ संख्या 35 के महेश मुर्मू और बूथ संख्या 60 के अखिलेश्वर सिंह के कार्य में लापरवाही के कारण इन तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पदाधिकारियों ने आम लोगों से भी अपील की और कहा कि वे बीएलओ को समय पर जरूरी दस्तावेज और मतदाता गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएं. बैठक में बीडीओ मो मोइनुद्दीन समेत कई प्रखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. यहां बचे शेष 15 प्रतिशत कार्य को तय समय तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version