
गिद्धौर. गिद्धौर-जमुई बाइपास की हालत इन दिनों लगातार खराब होती जा रही है. उक्त मार्ग पर दर्जनों गड्ढे बन गये हैं. बारिश के मौसम में इस सड़क से सफर करने वालों को दुर्घटना का भय बना रहता है. शनिवार को गिद्धौर-जमुई-कोल्हुआ बाइपास पर एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इस सड़क हादसे में टोटो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क अब जानलेवा बन चुकी है. उक्त बाइपास की मरम्मत का नहीं होने से राहगीर परेशान हैं. ग्रामीण बताते हैं कि कोल्हुआ-दाबिल मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है. बताते चलें कि हजारों लोग रोज इसी रास्ते से आते जाते हैं. स्थानीय व जिला प्रशासन से सड़क मरम्मत को ले इस दिशा में पहल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है