Modi 3.0: केंद्र में किस फॉर्मूले पर बनेगी NDA की नयी सरकार? बिहार से भाजपा और जदयू के बराबर मंत्री होंगे

Modi 3.0: केंद्र की नयी सरकार किस फॉर्मूले पर बनेगी. जदयू और भाजपा से बराबर कीसंख्या में मंत्री होंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 9, 2024 9:02 AM
feature

Modi 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 बाद केंद्र में रविवार को बनने वाली नयी सरकार का स्वरूप बिहार फार्मूले पर आधारित होगा. सरकार का नेतृत्व नरेंद्र मोदी करेंगे. नयी सरकार में बिहार से जदयू और भाजपा के मंत्रियों की संख्या बराबर की होगी. लोजपा आर के चिराग पासवान और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को भी मंत्री पद मिलेगा.

प्रधानमंत्री के साथ अन्य मंत्री भी लेंगे शपथ

पांच सांसदों वाले चिराग के दल को राज्य मंत्री का एक और पद मिल सकता है. बिहार में एनडीए सरकार के गठन में जिस फार्मूले का इस्तेमाल हुआ, वहीं केंद्र की एनडीए सरकार में भी दिखेगा. रविवार की शाम सवा सात बजे कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार स्थायी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. प्रधानमंत्री के साथ अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलायी जायेगी. शपथ ग्रहण समाराेह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में भयंकर लू चलने के आसार, 45 डिग्री के पार गया पारा, जानिए बारिश कब से होगी..

जदयू से ललन सिंह का मंत्री बनना तय

जदयू और भाजपा से तीन से चार मंत्री बनाये जायेंगे. जदयू कोटे से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, अति पिछड़ा कोटे से रामनाथ ठाकुर या दिलेश्वर कमैत, पिछड़ी जाति से सुनील कुमार को मंत्री बनाये जाने की चर्चा है. इनके अलावा राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. भाजपा में मौजूदा मंत्री नित्यानंद राय, राधामोहन सिंह और अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह और मुजफ्फरपुर के सांसद राजभूषण निषाद केे नाम की चर्चा है. भाजपा में मौजूदा मंत्री गिरिराज सिंह और दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर के नाम की भी चर्चा है. वहीं लोजपा आर से चिराग पासवान का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. पार्टी को दूसरा मंत्री मिलता है तो उस पर नयी युवा सांसद शांभवी चौधरी को मौका मिल सकता है.

नयी सरकार में विभागों को लेकर सरगर्मी

केंद्र की नयी सरकार में विभागों को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. बिहार के हिस्से में आम आदमी से जुड़े विभाग आये,इसके लिए बड़े नेताओं के स्तर से विचार किया जा रहा है. पिछली सरकार में उर्जा, खाद्य उपभोक्ता, गृह राज्य विभाग बिहार के हिस्से में रहे थे. इस बार मंत्रियों की संख्या अधिक होगी, लिहाजा विभाग भी अधिक मिलेंगे.

मुख्यमंत्री से कई जदयू नेताओं ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शनिवार को उनके नई दिल्ली आवास पर जदयू के कई प्रमुख नेताओं ने मुलाकात की. बताया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान राजनीतिक चर्चा भी हुई. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रमुखता से देवेश चंद्र ठाकुर, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, संजय कुमार झा, रामनाथ ठाकुर, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित अन्य नेता शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version