लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर हुई उथल-पुथल के बीच बुधवार को टिकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा उर्फ अभय कुमार सिन्हा ने गया जदयू जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे से संबंधित पत्र अभय कुशवाहा ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नाम से जदयू प्रदेश मुख्यालय में भेज दिया. जिसे पार्टी ने मंजूर कर लिया है. अभय कुशवाहा ने आगे की अपनी रणनीति बतायी है.
इस्तीफे की वजह बतायी..
अपने इस्तीफे की खबर की पुष्टि करते हुए पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने फोन पर प्रभात खबर को बताया कि नैतिक मूल्यों की रक्षा व समाजवादी विचारधारा को बचाने के लिए जदयू के सभी पदों के साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. इधर पार्टी की तरफ से उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.
अभय कुशवाहा लड़ सकते हैं चुनाव
अभय कुशवाहा के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना है. इससे पहले वे टिकारी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. विधायक बनने से पहले भी वे जदयू से गया के जिला अध्यक्ष थे. इन्हें आरसीपी सिंह का करीबी माना जाता था.सूत्रों के अनुसार कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से राजद के संपर्क में थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में अभय कुशवाहा को जदयू ने गया जिले के बेलागंज से उम्मीदवार बनाया था, जिसमें वे हार गये थे.
#WATCH पटना (बिहार): जदयू से अपने इस्तीफे पर अभय कुशवाहा ने कहा, " मैंने इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है और बाकी आगे की रणनीति हम लोग आपस में तय करके निश्चित तौर पर तय करेंगे और विचार करके निश्चित तौर पर RJD के हाथों को मजबूत करेंगे और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आने वाले… pic.twitter.com/j1pwpLO5SB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
यूट्यूबर मनीष कश्यप फिर मुश्किल में, अब इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर
अभय कुशवाहा के इस्तीफे से जदयू को कोई फर्क नहीं पड़ेगा : राजू
अभय कुशवाहा के इस्तीफे से जदयू को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और न ही एनडीए को इससे कोई नुकसान पहुंचेगा. उक्त बातें जदयू के महानगर जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल ने जारी बयान में कही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर भरोसा करके टिकारी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया और विधायक बनाया. उन्हें पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया. तीन-तीन बार जिलाध्यक्ष भी मनोनीत किया गया. इसके बाद भी उन्होंने अपना विश्वास पार्टी के अंदर नहीं बनाया.
जीतनराम मांझी गया से हो सकते हैं उम्मीदवार
सीट शेयरिंग में गया की सीट हम पार्टी के पास गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी गया लोकसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार होंगे. पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणाा गुरुवार को की जा सकती है. बताया जा रहा है मांझी 28 मार्च को नामांकन करेंगे. पार्टी की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. हम पार्टी का एनडीए से गठबंधन है. गठबंधन में गया सुरक्षित लोकसभा की सीट हम के खाते में आयी है. गुरुवार को जीतनराम मांझी को सिंबल मिलने की संभावना है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट