चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर, जदयू के दो बड़े नेता कांग्रेस में शामिल

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है. जेडीयू के दो प्रमुख नेता अली अनवर और भगीरथ मांझी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दोनों नेताओं ने दिल्ली में आयोजित मिलन समारोह में सदस्यता ग्रहण की.

By Abhinandan Pandey | January 28, 2025 2:09 PM
an image

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है. जेडीयू के दो प्रमुख नेता अली अनवर और भगीरथ मांझी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दोनों नेता ने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. अली अनवर जेडीयू के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं और भगीरथ मांझी माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र हैं. दोनों नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से जेडीयू को बड़ा झटका लगा है.

कांग्रेस पार्टी बिहार में अपने जनाधार को बढ़ाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पार्टी विभिन्न समुदायों के नेताओं को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है. अली अनवर के जरिए कांग्रेस अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है, जबकि भगीरथ मांझी के जरिए पार्टी दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है.

अली अनवर JDU से दो बार रह चुके हैं राज्यसभा सांसद

यह मिलन जेडीयू के लिए यह एक बड़ा झटका है. क्योंकि पार्टी के दो प्रमुख नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. यह घटना बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकती है. बता दें कि अली अनवर JDU से दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. 2017 में JDU के BJP के साथ दोबारा सरकार बनाने का अली अनवर ने विरोध जाहीर की थी. अली अनवर फिलहाल ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हैं.

Also Read: सीएम नीतीश ने पूर्णिया को दी 580 करोड़ की सौगात, 62 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

लोकसभा चुनाव से पहले भागीरथ मांझी जदयू में हुए थे शामिल

दूसरे तरफ माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. बता दें कि भागीरथ मांझी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले JDU में शामिल हुए थे. एक साल के अंदर ही JDU से उनका मोह भंग हुआ था. अब उन्होंने कांग्रेस पर विश्वास जताया है. पिछले दिनों पटना में राहुल गांधी के कार्यक्रम में भी भागीरथ मांझी शामिल हुए थे और राहुल गांधी ने उन्हें सम्मानित किया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version